
NCERT किताबों में ISRO पर नया पाठ जोड़ा गया, साथ ही अध्याय वो वो तस्वीरें भी शामिल की गई हैं, जब भारत का पहला रॉकेट साइकल पर ले जाया गया था
न्यूज डेस्क दिल्ली: NCERT अब अपनी किताबों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मिशन के बारे में बताएगा. NCERT की किताबों में ‘India: A Rising Space Power’ नाम का नया अध्याय जोड़ा गया है. यह मोड्यूल कक्षा 6 से 8 के लिए है. इसके अलावा इसरो पर एक सेकेंड्री स्टेज मॉड्यूल भी है, जिसे कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र पढ़ेंगे.अध्याय की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से हुई है.इसरो की शुरुआत कैसे हुई, इसमें अभी तक कितने मिशन को अंजाम दिया है आदि चीजे अध्याय में शामिल होंगे. अध्याय की शुरुआत सवाल और जवाब से होगी, जिसमें दो लोग आपस में बात कर रहे हैं और स्पेस साइंस से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. इसमें आर्यभट्ट, ऐपीजी अब्दुल कलाम के बारे में बताया जाएगा. साथ ही अध्याय वो वो तस्वीरें भी शामिल की गई हैं, जब भारत का पहला रॉकेट साइकल पर ले जाया गया था, उसकी तस्वीरें भी शामिल हैं.







