Home Breaking गूंजे वन्दे मातरम् के जयकारे, हर घर तिरंगा अभियान के साथ निकाली...

गूंजे वन्दे मातरम् के जयकारे, हर घर तिरंगा अभियान के साथ निकाली यात्रा

73
0



हिरमी – रावन: हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सिमगा जनपद के ग्राम कुथरौद, हिरमी मोहरा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।मोहरा बस स्टैंड से रैली निकाल कर चौक चौराहा गलियां होते हुए गुड़ी चौक पर समापन किया गयाl पार्टी के निर्देशनुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा आने वाली पीढियों के लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र बनेगी।उपस्थित नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” का उद्घोष किया। गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्वस के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।डॉ मोहन लाल वर्मा सभापति उद्योग एवं सहाकारिता समिति जिला पंचायत बलौदाबाजार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कुथरौद स्थित अपने आवास पर डॉ मोहन वर्मा राष्ट्रीय ध्वज लगाया है। 15 अगस्त के मद्देनजर भारत सरकार ने देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान से नई पीढ़ी के साथ-साथ सभी लोगों में राष्ट्रीय भावना जगेगी और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव और सम्मान भी बढ़ेगाl डॉ मोहन वर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज देश को एकता के सूत्र में पिरोने और राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी प्रबल बनाने वाला जन-अभियान बन गया है। यह अभियान दर्शाता है कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने त्याग, तप और समर्पण से जिस आजाद भारत का सपना साकार किया था, उसे विकसित और सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए 140 करोड़ देशवासी संकल्पित हैं।”आपको बता दें, देश में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और कार्यस्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस साल के अभियान में “स्वच्छता ही सेवा है” पहल के अंतर्गत स्वच्छता पर भी जोर दिया जा रहा है, जिससे राष्ट्रीय गौरव और नागरिक जिम्मेदारी दोनों को प्रोत्साहन मिलेगा।वहीं, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपनी तस्वीरें और सेल्फी ‘हर घर तिरंगा’ की वेबसाइट पर साझा करते रहेंl कार्यक्रम के दौरान हिरमी सरपंच पुनऊराम भारती, कुथरौद सरपंच तारनदास अनंत सहित जनपद प्रतिनिधि हेमन्त यादव, कीर्ति वर्मा, शत्रुहन अनंत , शिक्षक शिक्षिका, विद्यार्थी उपस्थित रहेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here