Home Breaking जन भागीदारी समिति ने लिए छात्र हित में निर्णय, समिति छात्रों के...

जन भागीदारी समिति ने लिए छात्र हित में निर्णय, समिति छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है: डाँ. मोहन वर्मा

115
0



हिरमी – रावन: बलौदाबाजार. शासकीय डी के महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ मोहन लाल वर्मा ( सभापति उद्योग एवं सहाकारिता समिति जिला पंचायत बलौदाबाजार ) की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभागार में जन भागीदारी समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई. l जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष ने छात्र हित में निर्णय लेते हुए कहा कि समिति छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि समिति छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेगी और उनका समाधान सुनिश्चित करेगी।अध्यक्ष ने आगे कहा कि जन भागीदारी समिति छात्रों को अच्छी शिक्षा, सुविधाएं और अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि समिति छात्रों के सुझावों और विचारों को महत्व देती है और उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल करेगीl बैठक में छात्र हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l जनभागीदारी समितियां छात्रों के लाभ के लिए अन्य निर्णय भी लिया, जैसे कि कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करना या विभिन्न गतिविधियों का संचालन करना.जनभागीदारी समिति का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करना हैl अध्यापकों की कमी के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित होने के कारण वनस्पति शास्त्र, प्राणिशास्त्र और भूगोल विषय में एक एक व्याख्याता की नियमानुसार नियुक्ति की स्वीकृति दी गई. इसी तरह पी जी डी सी ए सहित विभिन्न शैक्षनिक और गैर शैक्षनिक पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के परिश्रमिक में वृद्धि की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए वृद्धि स्वीकृत की. छात्रों की मांग पर माइग्रेशन प्रमाणपत्र के अभाव में छात्रों को प्रवेश देने का आदेश प्राचार्य व रजिस्ट्रार को दिया गया. विदित हो कि अधिकारीयों के द्वारा माइग्रेशन के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. कर्मचारियों के मानदेय में कर्तव्य पर रहते हुए भी अनुपस्थित कर मानदेय में कार्यालय द्वारा कटौती कि जा रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए कटौती न करने के भी आदेश दिए गए. कम्प्यूटर कक्ष में ए सी लगाने व भवन मरम्मत के प्रस्ताव पर जिलाधीश महोदय से मिलकर डी एम एफ निधि से काम कराने पर सहमति बनी तथा समिति इस हेतु शीघ्र ही जिलाधीश महोदय से मिल कर मांग रखेगा. इस अवसर पर प्राचार्य व सचिव डॉ जेम्स, आलोक अग्रवाल, एस एम पाध्ये, नरेश भट्टर, निशा शुक्ला, प्यारेलाल साहू, गंगा प्रसाद यदु, हेमंत श्रीवास्तव, कार्तिकेश बाघमार, शशिभूषण शुक्ला, बतौर सदस्य तथा प्रभारी प्राध्यापक अशोक उपाध्याय, प्रो. राजेश मिश्रा, सी के चन्द्रवंशी, डॉली शुक्ला उपस्थित थेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here