Home Breaking NH पर फिर बहा गौवंशों का खून, 15 मवेशियों की दर्दनाक मौत,...

NH पर फिर बहा गौवंशों का खून, 15 मवेशियों की दर्दनाक मौत, 20 दिन में तीसरी बड़ी दुर्घटना

29
0



NH पर फिर बहा गौवंशों का खून, 15 मवेशियों की दर्दनाक मौत…, 20 दिन में तीसरी बड़ी दुर्घटना

बिलासपुर रायपुर: नेशनल हाइवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने गौवंशों को कुचल दिया। लिमतरा और सरगांव के बीच हुए इस हृदयविदारक हादसे में 16 गौवंशों को टक्कर मारी गई, जिनमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गौसेवकों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों के भीतर में यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी और ढेंका क्षेत्रों में भी इसी तरह की घटनाओं में 50 से अधिक गौवंशों की जान जा चुकी है। हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले ही प्रशासन ने जिले में धारा 163 प्रभावशील करने की घोषणा की थी, जो सड़कों पर मवेशियों की अनियमित आवाजाही को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू की गई थी। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं प्रशासन की लापरवाही और व्यवस्थाओं की पोल खोल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here