
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. केरलापाल थाना क्षेत्र के डोंगिनपारा जंगल में हुई मुठभेड़ में एक ₹5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया. 29 जुलाई 2025 को सुबह से शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया.मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान कोटला गंगा उर्फ मुचाकी गंगा के रूप में हुई है, जो केरलापाल एरिया कमेटी का सदस्य था और गोगुंडा गांव, सुकमा का निवासी था.






