Home Breaking अंडों से भरी पिकअप वाहन पलटी, लूटने के लिए ग्रामीणों की मची...

अंडों से भरी पिकअप वाहन पलटी, लूटने के लिए ग्रामीणों की मची होड़

76
0



अंडों से भरी पिकअप वाहन पलटी, लूटने के लिए ग्रामीणों की मची होड़

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर लोग कह रहे हैं। अबतक आपने टैंकर या वाहन पलटने पर मुर्गियों – मछलियों, सब्जियों और डीजल – पेट्रोल की लूट के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने टूटे हुए अंडे की लूट की खबर सुनी है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसा ही लूट मामला सामने आया है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हो गए है। यहाँ अंडे से भरी पिकअप पलट गयी। जिसे लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई।अंडे से भरी वाहन पलटी दरअसल, यह पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव का है। यहाँ के अंडे से भरी एक तेज रफ़्तार पिकअप खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही थी। तेज रफ़्तार होने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटते ही वाहन में रखे सभी अंडे फुट गए। हालाँकि कुछ बच गए।हादसे के तुरंत बाद, जैसे ही ग्रामीणों की नजर सड़क पर बिखरे अंडों पर पड़ी, बर्तन, बाल्टी, टोकरा, थैला जो मिला, सब लेकर लोग टूट पड़े! कुछ लोगों ने तो “सड़क से सीधा किचन” का सपना सच मानते हुए पूरी कैरेट ही कंधे पर उठा ली।चालक भी शायद हालात भांप गया था, गाड़ी पलटते ही मौका देख फरार हो गया। इधर ग्रामीणों ने कोई मौका नहीं गंवाया – “अब जब ईश्वर ने अंडा भेजा है, तो मना कैसे करें!” कहकर हर कोई अपने हिस्से का “प्रोटीन” समेटता नज़र आया।इस पूरी अंडा लूट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग हँसते हुए कह रहे हैं – “अब लूट के लिए सोना-चांदी नहीं, अंडा भी चलेगा!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here