Home Breaking TILDA: मामूली बात पर चाकु से जानलेवा हमला करने वाले 01 आरोपी...

TILDA: मामूली बात पर चाकु से जानलेवा हमला करने वाले 01 आरोपी एवं एक नाबालिक बालक सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

91
0



तिल्दा नेवरा: सतीश यादव ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुरानी बस्ती रामायण चौक नेवरा में रहता है तथा हमाली का कार्य करता है। दिनांक 24.07.2025 को रात्रि करीबन 08.30 बजे प्रार्थी की बहन तथा भाई दौडते हुये आये और बताये कि बाहर बैठे बडे भईया मुकेश यादव और दिनेश साहू रोड में खड़ी दोपहिया वाहन को हटा नही रहे हो रोड जाम किये हो बोलते हुए मोहल्ले के पोई साहू, धनुष निषाद एवं उसके अन्य साथी जबरदस्ती प्रार्थी के बड़े भाई मुकेश यादव एवं दिनेश साहू को अश्लील गाली गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या करने की नियत से उनपर धारदार चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये थे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी सहित वहां उपस्थित अन्य लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र साहू एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एंव दोपहिया वाहन जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। गिरफ्तार आरोपी-01. देवेन्द्र साहू पिता हेमलाल साहू उम्र 18 साल निवासी वार्ड 07 मोहभठ्ठा पारा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर। 02. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here