
जेठानी संग क्लेश क़े बीच विवाहिता ने पूरी ससुराल को ख़त्म करने की रची साजिश, आटे में मिलाई सल्फास की गोलियां.. अब हुई अरेस्ट
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP क़े कौशांबी में घरेलू कलह ने रिश्तों को इस कदर तोड़ दिया कि एक महिला ने पति सहित पूरे ससुराल को खत्म करने की साजिश रच डाली। आरोपी मालती देवी, निवासी मलाकिया बजहा खुर्रम गांव, ने अपनी जेठानी मंजू देवी से रोज़-रोज़ की किचकिच से परेशान होकर सल्फास मिला आटा तैयार किया, जिससे पूरे परिवार को जहरीली रोटियाँ खिलाने की योजना बनाई गई। पारिवारिक पृष्ठभूमि…- मालती देवी की जेठानी मंजू देवी से अक्सर अनबन रहती थी।- मानसिक तनाव से जूझ रही मालती ने अपने पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी के साथ मिलकर यह खौफनाक योजना बनाई।साजिश का खुलासा:- मंजू देवी ने रोटियाँ बनाते समय आटे से अजीब दुर्गंध महसूस की।- शक होने पर परिवार ने मालती से पूछताछ की, जिसमें उसने साजिश कबूल कर ली। पुलिस ने किया अरेस्ट…- मालती के पति बृजेश कुमार ने करारी थाने में शिकायत दर्ज कराई।- पुलिस ने मालती, उसके पिता और भाई को हिरासत में लिया।- ASP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की साजिश और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।- जहरीला आटा जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया।






