Home Breaking वाटर फॉल के तेज धार में बहा युवक, दूसरे दिन घाट में...

वाटर फॉल के तेज धार में बहा युवक, दूसरे दिन घाट में मिली लाश, दोस्तों के साथ आया था पिकनिक मनाने

109
0
Oplus_131072



कोरबा : बारिश के दिनों में पानी का बहाव तेज होने के चलते अक्सर लोग वाटरफॉल और नदी नालों के खूबसूरत नज़ारे का आनंद उठाने के लिए पहुंच जाते हैं। लेकिन ऐसा करना कई बार जानलेवा भी साबित होता है। कोरबा में बालको क्षेत्र के केसला घाट स्थित वाटरफॉल में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ।केसला घाट पर पिकनिक मनाकर नदी में नहाने के लिए उतरे तीन दोस्तों में से जफर खान पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसे दो अन्य दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, मगर जफर खान गहरे पानी में समा गया। दोनों दोस्तों ने घटना की सूचना बालको थाने में जाकर दी। जिसके बाद देर रात तक युवक की खोजबीन होती रही, लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चला। आज सुबह फिर से गोताखोरों ने युवक की खोजबीन की, और अथक प्रयास के बाद उसका शव केसला घाट से बरामद किया, फिलहाल बालको पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here