Home Breaking ट्रेन में सीट को लेकर दो महिलाओं में मारपीट, एक ने फोड़ा...

ट्रेन में सीट को लेकर दो महिलाओं में मारपीट, एक ने फोड़ा सिर

92
0
Oplus_131072



बिलासपुर : बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें बिलापसुर स्टेशन पहुंचने वाली लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन की बर्थ पर बैठने को लेकर दो युवतियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरी के युवती के सिर पर मोबाइल से वार कर दिया।जानकारी के अनुसार, रायगढ़ से बिलासपुर आ रही लोकल ट्रेन में चांपा और नैला से दो युवतियां चढ़ी थीं। उसी कोच में पहले से एक अन्य युवती बैठी हुई थी। इसी बीच युवती ने जब बर्थ में जगह मांगी, तो मना कर दिया गया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया, बात इतनी बढ़ गई कि एक युवती ने दूसरी के सर पर मोबाइल से हमला कर दिया, जिससे एक युवती के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। घायल युवती की बहन उसे लेकर बिलासपुर स्टेशन के जीआरपी थाने पहुंची।जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया, जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ट्रेन में ऐसे विवाद ना सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि गुस्से और असहनशीलता के चलते कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here