Home Breaking सेवा निवृत्त होने के उपरांत विकास खंड तिल्दा के समस्त प्राचार्य, संकुल...

सेवा निवृत्त होने के उपरांत विकास खंड तिल्दा के समस्त प्राचार्य, संकुल समन्वयक,और संकुल अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठको के लिए स्नेह भोज का आयोजन कराया गया

112
0



स्नेह भोज का आयोजन

नितिन कुमार जायसवाल 6260174756तिल्दा नेवरा: शा हाई स्कूल तुलसी नेवरा में सेवा निवृत्त प्राचार्य शिव प्रसाद वर्मा के द्वारा सेवा निवृत्ति उपरांत विकास खंड तिल्दा के समस्त प्राचार्य, समस्त संकुल समन्वयक, संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, नोडल के अंतर्गत आने वाले अशासकीय शाला के समस्त प्रधान पाठको के लिए स्नेह भोज का आयोजन शा हाई स्कूल तुलसी नेवरा में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना से किया गया तत्पश्चात विकास खंड शिक्षाधिकारी, बी आर सी, प्राचार्य समूह, संकुल समन्वय समूह, शाला परिवार तुलसी, प्रधान पाठक समूह एवं अशासकीय शाला के प्रधान पाठक द्वारा बारी बारी से सेवा निवृत प्राचार्य शिव प्रसाद वर्मा जी का अभिनंदन एवं स्नेह भेंट प्रदान किया गया

नव पदस्थ जिला शिक्षाधिकारी हिमांशु भारती, समग्र शिक्षा की ओर से पटले सर, श्री मती इंदिरा गांधी की स्नेह भोज में उपस्थिति से सभी कर्मचारी प्रफुल्लित थे कार्यक्रम की व्यवस्थात्मक जिम्मेदारी हिमांचल चौबे(संकुल समन्वयक), प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र वर्मा एवम शाला परिवार हाई स्कूल तुलसी नेवरा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन हिमांचल चौबे द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here