
रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते 07 जुआडि गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: दिनांक 19.07.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम खपरीखुर्द मुख्य मार्ग गौठान में रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर रवाना होकर रेड कार्यवाही किया गया। जिसपर जुआ खेलते 07 जुआडि को गिरफ्तार किया गया।क्रमशः 01. नरेन्द्र निषाद 02. देव वर्मा 03. मंशाराम यदु 04. लोकनाथ निर्मलकर 05. शोभाराम वर्मा 06. संजय कुमार वर्मा 07. रामकुमार वर्मा को पकड़ा गया जुआडियो के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 2022 की धारा 3(2) कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से तिल्दा नेवरा क्षेत्र के आउटर में लगातार रोजाना जुआ का फड़ सज रहा है जिसपर कब कार्यवाही होगी? रोजाना लाखो का लाखो का लग रहा दाव?






