
न्यूज डेस्क दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 42 देशों की यात्रा कर ली लेकिन कभी मणिपुर नहीं गए। खरगे ने पीएम मोदी पर संविधान की हत्या करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर संविधान में बदलाव करना चाहते हैं लेकिन देश के लोग उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। खरगे कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित एक विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यहां मैसुरु के लिए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है।खरगे ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘भाजपा और आरएसएस संविधान में संशोधन या उसे फिर से लिखने की बात कर रहे हैं। आप चाहे जितनी कोशिश कर लें, इस देश के लोग आपको संविधान में बदलाव नहीं करने देंगे। अगर आप (लोग) उन्हें संविधान बदलने देंगे, तो आपके पास कोई अधिकार नहीं बचेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी, आप संविधान की बदौलत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने, संसद में प्रवेश करने से पहले आपने संविधान को नमन किया, लेकिन मोदी आज उसी संविधान की हत्या कर रहे हैं।’मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी पर सवालखरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री 42 देशों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन मणिपुर जाना जरूरी नहीं समझा। क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है?”उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मणिपुर में चल रही हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री ने अब तक वहाँ जाकर लोगों का हालचाल नहीं लिया।खरगे ने बीजेपी और कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस काम में विश्वास करती है, जबकि बीजेपी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हमेशा आम जनता की भलाई के लिए काम करती है और विकास को प्राथमिकता देती है।बीजेपी द्वारा कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर लगाए गए वित्तीय संकट के आरोपों पर खरगे ने कहा, “यह पूरी तरह गलत है। हमारी सरकार अच्छे से राज्य चला रही है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई में राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है और बीजेपी के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।खरगे का यह बयान मणिपुर हिंसा और संविधान को लेकर चल रही राजनीति में कांग्रेस के कड़े रुख को दिखाता है। वहीं, उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर संवेदनशील मुद्दों से बचने और सिर्फ प्रचार करने का आरोप लगाया।‘व्यापार के लिए राष्ट्र के सम्मान से समझौता क्यों ?’, ट्रंप के सनसनीखेज दावे पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने PM मोदी से की संसद में स्पष्टीकरण की मांग






