Home Breaking तेलुगू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, मशहुर...

तेलुगू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, मशहुर तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का निधन

136
0
Oplus_131072



तेलुगू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, मशहुर तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का निधन

न्यूज डेस्क तेलंगाना: तेलुगू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर फिश वेंकट का निधन हो गया है. 18 जुलाई को 53 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. फिश वेंकट को ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है.फिश वेंकट के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. वो कई महीनों से किडनी का इलाज करा रहे थे. उनका डायलिसिस चल रहा था. बीमारी की वजह से वो कमजोर होते चले गए, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. एक्टर को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. फिश वेंकट आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. यही वजह थी कि पवन कल्याण और विश्वक सेन ने उन्हें इलाज के लिए आर्थिक मदद दी. इलाज के दौरान उन्हें किडनी डोनर नहीं मिल पाया. हैदराबाद स्थित PRK हॉस्पिटल में किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here