
बलौदा बाजार: सुहेला, छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर आदिवासी विकास विभाग से संबंधित एक भ्रामक समाचार के प्रसारण को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भर के सुहेला थाना में ज्ञापन सौंपा है।
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर वाटर जग खरीदी में अनियमितता संबंधी एक खबर प्रसारित की गई, जो पूर्णत: झूठी, भ्रामक और निरस्त आदेश पर आधारित है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जिस क्रय आदेश का उल्लेख कांग्रेस समर्थित पोस्ट में किया गया, वह 23 फरवरी 2025 को पहले ही निरस्त किया जा चुका था।भाजपा मंडल अध्यक्ष सुहेला हेमंत कुमार बाघमार के नेतृत्व में विभिन्न कार्यकर्ता स्थानीय थाना पहुंचे और दोषी व्यक्तियों और संस्था पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि इस तरह की झूठी खबरों से न केवल सरकार की छवि को ठेस पहुंचती है, बल्कि जनता में भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न होती है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि संविधान में यह स्पष्ट है कि किसी व्यक्ति या संस्था की छवि को जानबूझकर धूमिल करना कानूनन अपराध है, और इस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों के विरुद्ध आईटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए।






