
खबर का असर: अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ खनिज विभाग सख्त, विभाग ने दर्जनों अवैध ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया
सारंगढ़ बिलाईगढ़, : Ni3 network.com न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्ठों के खिलाफ आखिरकार खनिज विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने दर्जनों अवैध ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। तय समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित संचालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि Ni3 network.com न्यूज ने हाल ही में जिलेभर में चल रहे अवैध ईंट भट्ठों और उससे निर्माण कार्यों पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर विस्तृत रिपोर्ट प्रसारित की थी। खबर सामने आते ही विभागीय अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल नोटिस जारी किए। खनिज अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी भट्ठा संचालक को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्यवाही जिले में अवैध खनन पर नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।






