
खरोरा रायपुर : आज मंगलवार को तिल्दा ब्लॉक के नायकटांड़ में विशाल रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण का आयोजन जनपद पंचायत के अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे के नेतृत्व में आयोजित की गई जहां पर स्कूल परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया , यह आयोजन प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा भाजपा वेदराम मनहरे के जन्मदिन के अवसर पर किया गया है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का लाभ उठा रहे हैं, साथ ही क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व नागरिकगण भारी संख्या में शिविर स्थल पर उपस्थित हुए थे और कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। आज मंगलवार दोपहर 12:00 बजे वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का शुभारंभ तिल्दा जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे के नेतृत्व में आयोजित किया गया।







