
बढ़ाई गई सुरक्षा: स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
न्यूज डेस्क पंजाब : बीते दिन अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए अज्ञात शख्स द्वारा दी गई है, जिसके बाद स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. SGPC (Shiromani Gurudwara Prabandhak Committee) ने कहा कि उन्होंने स्वर्ण मंदिर, जिसे दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है, के लंगर हॉल (सामुदायिक रसोई हॉल) को उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई है.SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस पर नज़र रखे हुए हैं.






