Home Breaking शिक्षक की मनमानी: घर से धान लेकर स्कूल पहुंचा टीचर, बच्चों से...

शिक्षक की मनमानी: घर से धान लेकर स्कूल पहुंचा टीचर, बच्चों से चुनवाए खराब दाने

28
0



शिक्षक की मनमानी: घर से धान लेकर स्कूल पहुंचा टीचर, बच्चों से चुनवाए खराब दाने

जांजगीर चांपा: स्कूल में बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है. शिक्षक अपने घर से धान लेकर स्कूल आया और उसमें से खराब धान को बच्चों से निकलवाने का काम कराया. यह मामला प्रायमरी स्कूल सिलादेही का है. इस मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा समिति के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और पालकों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया. शिक्षा समिति इस मामले की शिकायत कलेक्टर और डीईओ से करने की बात कही है.शिक्षा समिति ने जांच में पाया कि सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी अपने घर से 3.5 किग्रा धान स्कूल लाया था, जिसमें से करगा (खराब धान) को छात्रों से बिनवाया जा रहा था. चौथी एवं पांचवी कक्षा के सभी विद्यार्थी पढ़ना छोड़कर धान से करगा बीन रहे थे. स्वयं शिक्षक गोपी कुमार तिवारी भी धान से करगा बीन रहे थे.प्राथमिक शाला सिलादेही में कुल तीन शिक्षक हैं. इस दौरान दो शिक्षक उपस्थित थे एवं एक शिक्षक अर्जित अवकाश पर थे. बच्चों ने बताया कि पिछले आधे घंटे से शिक्षक गोपी कुमार के कहने पर धान से करगा बीन रहे थे. इस मामले का पंचनामा बनाने के दौरान लक्ष्मीप्रसाद देवांगन (शिक्षक), प्रीतम प्रसाद खुरे (प्रधानपाठक), आशीष तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष, आलेख दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here