Home Breaking Tilda: बोल बम सेवा समिति, शिव भक्तों का जत्था बाबा धाम के...

Tilda: बोल बम सेवा समिति, शिव भक्तों का जत्था बाबा धाम के लिए 18 जुलाई को रवाना होंगे

123
0
Oplus_131072



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: श्रावण मास के शुरूआत होते ही शहर सहित रेलवे स्टेशन भगवामय हो गया है। तिल्दा नेवरा नगर में संचालित बोल बम सेवा समिति हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा धाम जाने के लिए तैयार है।18/07/2025 को तिल्दा नेवरा सहित आसपास के दर्जनों कांवडिय़ों का जत्था रेलवे स्टेशन तिल्दा पहुंचकर साउथ बिहार एक्सप्रेस से देवघर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पूरे रेलवे स्टेशन में बोल-बम-बोल बम के नारे गूंजेगी। शिव भक्तों ने कहा कि बाबा के दरबार में पहुंचकर सुल्तानगंज से जल उठाएंगे और बैजनाथ धाम में भोलेनाथ को जल अपर्ण करेंगे।गौरतलब हो कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजन का विशेष महत्व होता है। श्रद्धालु भोलेनाथ को जलाभिषेक कर मनचाहा वरदान मांगते हैं, जो भोलेनाथ पूरा भी करते हैं। आप को बता दे कि बोल बम सेवा समिति बाबा धाम देवघर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है इस वर्ष 100 से अधिक संख्याएं में श्रद्धालु दर्शन करने देवघर जा रहे है इसके बोल बम सेवा समिति के आयोजक अरुण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गौरव शर्मा, विपिन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल , आशीष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल (मोगली), प्राकृतिक अग्रवाल, विजय राठी, सतीश राठी, आनंद शर्मा, आशीष शर्मा, प्रीतेश शर्मा, निकेश लोहाटी , मयंक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (गुड्डा) है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here