
तिल्दा नेवरा: तिल्दा में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित मनोरंजन कंप्यूटर दुकान में आग लग गई जिससे दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए ,बताया जाता है की मध्य रात्रि लगभग 3:30 बजे दुकान के संचालक को किसी के द्वारा फोन किया गया की दुकान में आग लगी है जहां दुकान संचालक आकर देखा तो अंदर आग जल रही थी जहां पर फायर ब्रिगेड को फोन की गई , नेवरा थाना में सूचना दी गई, अडानी पावर प्लांट सहित आसपास के कुछ अन्य प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए थे, आग दुकान के अंदर से लगी है और कैसे लगी है अभी इसका पता नहीं चल पाया है,सी साथ ही नेवरा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।आज गुरुवार को सुबह लगभग 5 बजे आग पर काबू पाया गया।







