
OTP लेने के बहाने घर में घुसा डिलीवरी बॉय, चेहरे पर स्प्रे कर युवती से किया रेप; फिर सेल्फी लेकर कर लिखा- ‘फिर आऊंगा…’
न्यूज डेस्क महाराष्ट्र: पुणे के कोंढवा इलाके की एक पॉश सोसायटी में 22 वर्षीय युवती के साथ डिलीवरी बॉय बनकर आए शख्स ने दुष्कर्म किया. आरोपी ने खुद को कूरियर डिलीवरी वाला बताया और दस्तखत और otp के बहाने फ्लैट में घुसा. फिर युवती को बेहोश करने वाला स्प्रे किया और दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता के फोन पर सेल्फी ली और धमकी भरा संदेश भी छोड़ा.पीड़िता के अनुसार, जब उसे होश आया तो उसने देखा कि आरोपी ने उसके फोन से एक सेल्फी ली थी और उस पर “I will come again” जैसा धमकी भरा संदेश भी लिखा था.







