Home Breaking अवैध रूप से 100 बोरी पान मसाला व तंबाकू का परिवहन करते...

अवैध रूप से 100 बोरी पान मसाला व तंबाकू का परिवहन करते ट्रक को जब्त किया गया

92
0



अवैध रूप से पान मसाला व तंबाकू का परिवहन करते ट्रक पकड़ा गया

कबीरधाम : पुलिस द्वारा थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत सक्रियता से की जा रही जांच-पड़ताल के दौरान एक ट्रक क्रमांक HR 55 AK 9119 को रोककर जांच की गई। ट्रक में दिल्ली पंजाब आसाम रोड लाइंस के माध्यम से भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद—100 बोरी पान मसाला तथा 20 बोरी च्युइंग तंबाकू—का परिवहन किया जा रहा था।जांच के दौरान ट्रक में गुटखा और जर्दा सामग्री पाए जाने पर वाहन को तत्काल थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है।ट्रक चालक की पहचान सुरजीत पिता मुनैश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी बरखेड़ा, थाना मलावन, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।जांच उपरांत प्रकरण में विधि अनुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here