Home Breaking सरकारी टीचर बनने के बाद प्रेमी को छोड़ा, गुस्साए प्रेमी ने तलवार...

सरकारी टीचर बनने के बाद प्रेमी को छोड़ा, गुस्साए प्रेमी ने तलवार से वार करके बेवफा प्रेमिका की जान ली

40
0



सरकारी टीचर बनने के बाद प्रेमी को छोड़ा,गुस्साए प्रेमी ने तलवार से वार करके बेवफा प्रेमिका की जान ली

न्यूज डेस्क राजस्थान: बांसवाड़ा में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैनात सरकारी टीचर लीला ताबियार (36) की उसी के पूर्व प्रेमी महिपाल ने तलवार से वार करके जान ले ली। हत्या उस समय हुई जब टीचर अपनी ड्यूटी पऱ जाने के लिए बस स्टॉप पऱ वेट कर रही थी। लीला की 2023 में जॉब लग गई थी.. इसके बाद लीला ने महिपाल से ब्रेक अप कर लिया था। उस समय भी तलवार से युवती पर हमला किया गया था मगर तब समझौता हो गया था।लीला की शादी 8 वर्ष पहले हुई थी.. उसने महिपाल के लिए पति से तलाक ले लिया था। मगर अब जॉब मिलने के बाद महिपाल को भी छोड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here