
मेडिकल स्टोर की आड़ में लोगों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़….
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में मेडिकल स्टोर की आड़ में लोगों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वाड्रफनगर के ओदारी गांव में संचालित ‘शालिनी मेडिकल स्टोर’ में अवैध रूप से एक क्लिनिक चलाया जा रहा है। खास बात ये कि इस क्लिनिक में मरीजों का इलाज कोई डॉक्टर नहीं, बल्कि एक फॉर्मासिस्ट की पत्नी कर रही है. वो भी बिना किसी डिग्री या मेडिकल योग्यता के यही नहीं, मेडिकल स्टोर के अंदर ही मरीजों को भर्ती करने की भी व्यवस्था की गई है। यानी एक पूरा अवैध क्लिनिक वो भी बिना किसी लाइसेंस और सरकार की जानकारी के।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के चलते अब तक कई जानें जा चुकी हैं। लेकिन, इसके बावजूद प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। न कोई छापामार कार्रवाई, न ही कोई जवाबदेही।






