
नदी में करंट लगाकर मछली पकड़ने के दौरान युवक की मौत.गांव में पसरा मातम
बिलासपुर: जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सोन में एक दर्दनाक हादसे हादसा सामने आया है, जिसमें युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम विजय पटेल है जो अपने दो साथियों के साथ लीलागर नदी में करंट लगाकर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोन निवासी विजय पटेल, राजू पटेल और समय लाल यादव घर से बिजली का तार लेकर नदी पहुंचे थे। तीनों ने नदी में करंट छोड़कर मछली पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान विजय पटेल अचानक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना होते ही मृतक के साथ मौजूद राजू और समय लाल ने आनन-फानन में ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल पचपेड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विजय की मौत से गांव में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







