
सीजफायर पर राहुल गांधी का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन प्लान
न्यूज डेस्क दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीजफायर और भारत- पाकिस्तान के मुद्दे पर अमेरिका के हस्त़क्षेप को लेकर सरकार के विरोध में उतरने तैयारी में हैं. राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस से विजय चौक पर प्रदर्शन की इजाज़त मांगी है. हालांकि, दिल्ली पुलिस से अभी तक उन्हें प्रदर्शन की इजाज़त नहीं मिली है.कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का जवाब नहीं देने के लिए निशाना साधा जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाने की बात कही थी.







