
चाइनीज माल’ HQ-9 के चक्कर में फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस! भारत ने चुन-चुनकर गिराईं मिसाइलें
न्यूज डेस्क दिल्ली: पाकिस्तान ने अपनी हवाई रक्षा को मजबूत करने के लिए चीन निर्मित HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम पर भरोसा जताया. लेकिन हाल के घटनाक्रमों ने यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान का यह ‘चाइनीज माल’ भारत की सैन्य ताकत के सामने पूरी तरह विफल रहा. भारत ने अपनी उन्नत मिसाइलों और रणनीति के दम पर पाकिस्तान की हवाई रक्षा को ध्वस्त करते हुए चुन-चुनकर मिसाइलें गिराईं.







