
तिल्दा नेवरा: कल 05 मई को धारदार हथियार चाकू लेकर आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत करने वाले निगरानी बदमाश गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार चाकू किया गया जप्त। कल 05 मई को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि सासाहोली ओवरब्रिज के पास रोड किनारे आम जगह पर एक व्यक्ति अपने हाथ में एक चाकूनुमा हथियार लेकर लहराते हुये आने जाने वाले आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना पर मौका पहुॅचने पर एक व्यक्ति अपने अपने हाथ में धारदार हथियार चाकू लेकर लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डराते धमकाते दिखा जिन्हें घेराबंदी कर पकडकर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी कोे धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया है।नाम पता आरोपी विरेन्द्र निर्मलकर पिता नरोत्तम निर्मलकर उम्र 28 साल साकिन वार्ड क्र0 07 बिजली सब स्टेशन के पास तुलसी, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0







