Home Breaking तिल्दा: कोहका में पानी बिजली की विकराल समस्या, तेज आंधी के चलते...

तिल्दा: कोहका में पानी बिजली की विकराल समस्या, तेज आंधी के चलते बिजली के पोल टूटे, तालाब में मवेशी और ग्रामीण नहाने को मजबूर

278
0



तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत कोहका में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है, गुरुवार शाम से गांव में बिजली बंद है जिसके चलते ग्रामीणों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बिजली के पोल टूट गए है बिजली तार भी टूटकर गिरे पड़े है। पीने के पानी के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर जाकर हैंड पंपों से पानी लाना पड़ रहा है। हैंडपंप पर भीड़ देखी गई।गांव में एक ही तालाब है जिसमें मवेशी और इंसान दोनों नहाने मजबूर है। और इस तालाब का पानी बहुत गंदा हो चुका है पानी हरे रंग का हो गया है , वहीं एक डबरी नुमा तालाब कोहका हाउसिंग बोर्ड के पीछे स्थित है वहां भी लोग गंदे पानी में नहाने मजबूर है। आज शनिवार सुबह लगभग 9 बजे हम गांव पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा किए। गुरुवार शाम से बिजली बंद पड़ी है जिसके चलते गांव में लाइट नहीं है और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी जैसे समस्या से ग्रामीणों को काफी जूझना पड़ रहा है।सरपंच तेज राम वर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दे दिए है।इधर बिजली विभाग के जवाबदार कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here