Home Breaking वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, राजधानी रायपुर में रेंजर दीपक तिवारी की...

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, राजधानी रायपुर में रेंजर दीपक तिवारी की टीम ने हिरण के सिंग का तस्करी करते दो लोगो की हिरासत में लिया

275
0



रायपुर छत्तीसगढ़: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही आज तड़के सुबह वन विभाग की टीम अगस्त के दौरान सूचना मिलने पर दो लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें उनके पास सफेद रंग के बोरी में हिरण का सिंग पाया गया जिसके बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल-गोल जवाब दिया गया। रायपुर मोवा के पास तस्कर यासिर खान और फराज खान को हिरासत लिया गया। आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बाल प्रमुख श्री राव के मार्गदर्शन में वन मंडल अधिकारी रायपुर और संयुक्त वन मंडललाधिकारी रायपुर के नेतृत्व में उड़ान दोस्त अधिकारी और रायपुर रेंज के रेंजर सिंघम दीपक तिवारी की टीम ने कार्यवाही की। टीम में शामिल बीएफ ओ अमृतपाल, भूपेंद्र खैरवार ,दीपक वर्मा ,गोस्वामी सहयोगी यशपाल की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here