
न्यूज डेस्क दिल्ली: पाक एक्टर फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर गुलाल पर पहलगाम के दर्द की गाज गिर गई है. पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को भारत में रिलीज़ अनुमति नहीं दी जाएगी. ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं, खासकर कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसने देश में रोष और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. इस बैन को लेकर मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.


