
भारत के एक्सन से कांपा पाक, शहबाज ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
न्यूज डेस्क दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने, अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास को बंद करने, भारत में मौजूद पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश देने और पाकिस्तानियों को वीजा न देने जैसे 5 बड़े फैसले लिए हैं. ये फैसले CCS की बैठक के बाद घोषित किए गए. इन कदमों के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पीएम शहबाज शरीफ ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई, जबकि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को सर्जिकल स्ट्राइक जैसे “गैर-जिम्मेदाराना कदम” से बचने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि भारत ने कोई दबाव या हमला किया, तो पाकिस्तान जवाब देगा.


