Home Breaking तिल्दा मढ़ी स्थित गौरी गणेश स्पंज आयरन का विरोध: प्लांट संचालक द्वारा...

तिल्दा मढ़ी स्थित गौरी गणेश स्पंज आयरन का विरोध: प्लांट संचालक द्वारा नियमो का उलंघन बना कारण

392
0



मढ़ी स्थित गौरी गणेश स्पंज आयरन का विरोध : भावेश बघेल

तिल्दा रायपुर छत्तीसगढ़: ग्राम पंचायत मढ़ी इस्थित गौरी गणेश स्पंज आयरन का घेराव भावेश बघेल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमिटी(ओबीसी विभाग) ने मीडिया से बात करते हुए बताया की आस पास के सभी पंचायतो से लगातार शिकायत मिल रही थी की प्लांट संचालक द्वारा नियमो का उलंघन किया जा रहा है 24 घंटे प्लांट से काला धुँवा निकल रहा है जो की छेत्र के खेतो को तालाबों को और वहा के नागरिकों के लिए हानिकारक है प्लांट से लगा हुआ स्कूल है वहा पढ़ने वाले विद्यार्थीयों के स्वास्थ ख़राब होने की भी जानकारी मिली है प्लांट के भारी वाहन अनियंत्रित स्पीड मे कोदवा जांजगीरा बस्ती मार्ग से होते हुए जाते है जिससे पहले भी दुर्घटना हुई है और बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावना है। काफ़ी दिनों से ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत प्लांट प्रबंधक को की गई थी लेकिन इसके रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। तो आज बड़ी संख्या मे ग्रामीण आक्रोषित होकर प्लांट का घेराव विरोध प्रदर्शन करने पहुचे थे। भावेश बघेल एवं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर जिला रायपुर को ज्ञापन दिया गया एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से भी फ़ोन लगाकर प्लांट प्रबंधक का शिकायत किया गया। बीते विधानसभा सत्र मे भी विधायक अनुज शर्मा द्वारा प्लांट से लगे हुए स्कूल को लेकर प्रशन उठाया गया था। उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कारवाही नहीं किया गया और भारतीय जनता पार्टी शुशासन तिहार मानाने मे व्यस्त है भावेश बघेल ने चेतावनी देते हुए काहा की अगर 1 हफ्ते के अंदर अगर प्लांट के ऊपर कारवाही नहीं हुई तो और उग्र आंदोलन करेंगे इस विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से उपस्थित प्रकाश सागरवंशी जनपद सदस्य, आशीष वर्मा सरपंच ग्रामपंचायत रैता, जांजगीर उपसरपंच केदार वर्मा, कैलाश जायसवाल, प्रमोद पल, दिव्यानाथ वर्मा,कुंदन वर्मा, संयम ठाकुर एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here