Home Breaking शरीर के अंग बेचकर कर्ज़ से मुक्ति मांग रहा किसान! सरकार की...

शरीर के अंग बेचकर कर्ज़ से मुक्ति मांग रहा किसान! सरकार की नीति के विरोध में अनोखा आंदोलन…

133
0
Oplus_131072



शरीर के अंग बेचकर कर्ज़ से मुक्ति मांग रहा किसान! सरकार की नीति के विरोध में अनोखा आंदोलन…

न्यूज डेस्क महाराष्ट्र : वाशिमजिले के अडोली गांव में रहने वाले किसान सतीश ईडोले वाशिम के मुख्य मार्केट पहुंचे जहां उनके गले में एक बैनर लटका हुआ दिखा, बैनर पर बड़े अक्षरों में लिखा था “किसानों के शरीर के अंग मोल लीजिए” और उसके नीचे शरीर के अंगों की कीमत डाल रखी थी, किडनी की कीमत 75 हजार, लिवर 90 हजार, आंखें 25 हजार रुपए। किसान ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिला अधिकारी कार्यालय की ओर से लिखित लेटर भेजा है, जिसमें उसने लिखा है कि चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि “उनकी सरकार आएगी तो किसानों का कर्ज़ माफ किया जाएगा, मेरे पास कर्ज़ चुकाने के लिए पैसे नहीं है और आत्महत्या के अलावा कोई मार्ग नजर नहीं आ रहा”यहां तक कि सतीश ने सरकार से कहा है कि अगर उसकी किडनी की कीमत से भी कर्ज़ अदा नहीं हुआ तो उसकी पत्नी की किडनी कीमत 40 हज़ार, बड़े बेटे के किडनी की कीमत 20 हज़ार और छोटे बेटे के किडनी की कीमत 10 हज़ार रुपए में खरीद लें और उसे कर्ज़ से मुक्ति दे दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here