
एक्टीवा चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार 02 दिन पहले रजिस्ट्री ऑफिस के सामने तिल्दा से चोरी की थी एक्टीवा एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 पी.बी. 4439 कीमती 40000/रू किया गया जप्त
नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: अब्दुल मजीद बैग निवासी नेवरा जो कि रजिस्ट्री ऑफिस तिल्दा नेवरा में ऑपरेटर का काम करता है दिनांक 22.03.2025 को दोपहर के समय अपनी एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 पी.बी. 443 9 को आॅफिस के सामने खडी कर ऑफिस के अंदर काम कर रहा था कि कोई अज्ञात चोर इसकी मोपेड एक्टीवा को चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया। दौरान पतासाजी आज दिनांक 30.03.2025 को आरोपी हेमंत कुमार संतवानी उक्त एक्टीवा में बिलाडी से तिल्दा आने के दौरान पकड़ा गया जिसने चोरी करना कबूल किया जिसे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।नाम पता आरोपियान: हेमंत कुमार संतवानी पिता रमेश कुमार संतवानी उम्र 24 साल साकिन सासाहोली थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0





