
न्यूज डेस्क मुंबई: भूकंप ने पांच देशों को हिला कर रख दिया है. म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप ने तबाही मचाई है. बांग्लादेश और चीन के भी कुछ हिस्सों में भूकंप ने हिला दिया है. भारत के मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस बीच, भारत सरकार अलर्ट हो गई है और भूकंप प्रभावित देशों में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.शनिवार सुबह भारत के वायुसेना स्टेशन हिंडन से 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई है. ये राहत सामग्री भारतीय वायुसेना के विमान C 130 J से म्यांमार पहुंची है. इसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाईजिन किट्स, सोलर लैंप, जेनरेटर सेट, जरूरी दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, यूरिन बैग आदि) शामिल हैं.







