
न्यूज डेस्क दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के घर आई नन्ही परी, पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म. टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और पत्नी अथिया शेट्टी माता-पिता बन चुके हैं। अथिया ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। 24 मार्च 2025 को केएल राहुल और अथिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। आईपीएल मैच छोड़कर पहुंचे थे मुंबईराहुल को विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले ही मुंबई जाना पड़ा था। वह पहले ही देरी से दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में शामिल हुए थे, लेकिन मैच से ठीक पहले उन्होंने पत्नी के साथ रहने का फैसला किया।यह खुशी का पल उनके करियर के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आया है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच-विनिंग पारियां खेली थीं।फैंस और साथी दे रहे हैं शुभकामनाएंइस खबर के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत कई क्रिकेटर्स और फैंस ने दंपति को बधाई दी है। राहुल अब जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल वह परिवार के साथ इस पल का आनंद ले रहे होंगे।





