
नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: तिल्दा को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाले तिल्दा साशाहोली स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बुधवार 29 जनवरी की दोपहर बाद से अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रिज के गड्ढों को डामर से भरने का काम शुरू किया गया था। रेलवे ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के साथ ही कांक्रीट में से लोहे की छड़ें बाहर निकल आईं थी। इससे लोगों को हो रही परेशानी को लेकर @Ni3network.com उजागर किया था। बारिश के कारण कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे और कई जगह से छड़ें भी बाहर निकलने लगी थी। लगभग 1 माह से भी ज्यादा दिनों तक मरमत कार्य चला जिसके चलते भारी वाहनों की आवागमन पर रोक लगाई गई थी। हजारों वाहनों की होती है आवाजाहीःतिल्दा नेवरा शहर को खरोरा,आरंग, और सिमगा,बेमेतरा से जोड़ने वाले इस ब्रिज से प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है।काफी दिनों से नगर वासी ब्रिज मरम्मत करने की मांग कर रहे थे जो अब पूर्ण कर लिया गया है। तिल्दा एसडीएम आशुतोष देवांगन ने बताया की राज्य मार्ग क्रमांक 20 सिमगा-तिल्दा नेवरा-खरोरा मार्ग पर स्थित सासाहोली-तिल्दा नेवरा रेलवे क्रॉसिंग रेलवे ओवर ब्रिज ROB 23 मार्च 2025 से आम आवागमन के लिए प्रारंभ किया गया है।





