
न्यूज डेस्क दिल्ली: चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण के पहले ही दिन 1.65 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया, जिसमें सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। इस साल यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से होगी, जबकि 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।





