
बलौदा बाजार: सुहेला तहसील कार्यालय में भूमि विवाद के संबंध में चल रहे मामले की पेशी में आए बुड़गहन के 67 वर्षीय किसान हीरालाल साहू ने तहसीलदार द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से व्यथित होकर तहसील कार्यालय में ही जहर खाकर न केवल स्वयं आत्महत्या करने का प्रयास किया अपितु अपने 35 वर्षीय लड़के के मुंह में भी जहर की शीशी उड़ेल दिया।
पीड़ित किसान को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां पर वह जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहा है और डॉक्टरों ने उसके हालात को स्थिर बताते हुए कहा है 24 घंटे तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने मरीज को बलौदा बाजार जिला कार्यालय रेफर कर दिया है।यह घटना तहसील कार्यालय में अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल खड़ा करती है और स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर चिंताएं पैदा करती है।





