Home Breaking जेल के कैदी भी लगाए गंगा में डुबकी, प्रदेशभर के कैदी संगम...

जेल के कैदी भी लगाए गंगा में डुबकी, प्रदेशभर के कैदी संगम के पवित्र जल से किए कुंभ स्नान, गृह मंत्री विजय शर्मा की पहल

116
0



छत्तीसगढ़ रायपुर : की जेलों में आज एक अनूठा और आध्यात्मिक पहलू जोड़ते हुए कैदियों के लिए गंगाजल स्नान का आयोजन किया गया है। प्रदेश के 5 केंद्रीय जेल, 20 जिला जेल और 8 उप-जेलों में बंद कैदी 25 फरवरी को सामूहिक रूप से गंगाजल से स्नान करेंगे।प्रदेश के गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि महाकुंभ में गंगा स्नान करना हर श्रद्धालु की इच्छा होती है, लेकिन जेल में बंद कैदियों के लिए यह संभव नहीं हो पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने यह पहल की है, जिससे जेलों में बंद कैदी भी गंगाजल से स्नान कर आध्यात्मिक शुद्धि और आत्मिक संतोष प्राप्त कर सकें।कैसे होगा गंगाजल स्नान?रायपुर जेल प्रशासन ने इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं। जेलों में पहले से बने स्नान टैंक या कुंड में साफ पानी के साथ गंगाजल मिलाया जाएगा। इसके बाद बारी-बारी से सभी कैदियों को स्नान का अवसर दिया जाएगा। स्नान के बाद बंदी पूजा-अर्चना करेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे.गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जेलों में हजारों कैदी बंद हैं, जो महाकुंभ नहीं जा सकते, लेकिन उनके मन में भी गंगा स्नान करने की इच्छा होती है। इसे ध्यान में रखते हुए गंगाजल विशेष रूप से मंगवाया गया है और प्रदेशभर की सभी जेलों में सामूहिक स्नान का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान से भी जुड़ा है। धार्मिक आयोजनों से कैदियों के मनोबल को सकारात्मक दिशा देने में मदद मिलेगी और उनके जीवन में आध्यात्मिक परिवर्तन का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here