Home Breaking नाबालिग दरिंदो ने ली थी 2 की जान, शराब पीने से रोकने पर मार डाला

नाबालिग दरिंदो ने ली थी 2 की जान, शराब पीने से रोकने पर मार डाला

0
नाबालिग दरिंदो ने ली थी 2 की जान, शराब पीने से रोकने पर मार डाला<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

नाबालिग दरिंदो ने ली थी 2 की जान.. शराब पीने से रोकने पर मार डाला..

न्यूज डेस्क दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और न्यू अशोक नगर इलाके में देर रात कुछ देर के अंतराल पर लूटपाट के लिए नाबालिगों के एक समूह ने दो लोगों की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की शिनाख्त रमेश (49) और पप्पू (30) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि देर रात उनकी टीम को सूचना मिली कि न्यू अशोक नगर, जलबोर्ड ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एलबीएस भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अभी मामले की जांच चल ही रही थी कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे सन्नी नामक युवक ने कॉल पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता की हत्या हो गई है। पुलिस प्लॉट नंबर-549 पर पहुंची। वहां सन्नी मिला। सन्नी ने बताया कि उसके पिता यहां अंडे की रेहड़ी लगाते थे। राम को वह घर नहीं पहुंचे तो वह उनको तलाश करते हुए यहां पहुंचा। सन्नी ने बताया कि उनका परिवार घड़ौली, गाजीपुर में रहता है। परिवार में रमेश की पत्नी और दो बच्चे हैं। रमेश का शव देखकर लग रहा था कि उनकी हत्या देर रात को की गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ऐसे पकड़े गए सभी नाबालिग …दो हत्याओं के बाद पुलिस ने फौरन दो थानों के अलावा स्पेशल स्टाफ और नारकोटिक्स की टीम का गठन किया। चार टीमों ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि दोनों हत्याओं में नाबालिगों के एक ही गिरोह का हाथ है। पुलिस ने दिन में ही उनको दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया। नाबालिगों ने बताया कि ग्रुप के एक दोस्त का जन्मदिन था। पेपर मार्केट में यह जन्मदिन मना रहे थे। रमेश ने उनको शराब पीने से मना किया और डांटने लगा। इसी बात पर गुस्से में रमेश की हत्या की। बाद में उसके साथ लूटपाट भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here