
तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव कल 11 फरवरी को होगा, और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, 9 फरवरी की रात 12 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लग गई है। 10 फरवरी से किसी भी प्रकार की जनसभाएं, रैलियां, नुक्कड़ सभाएं या सार्वजनिक प्रचार नहीं हो सकेंगे। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, और किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों की ओर रवाना की गईं। नेवरा स्थित बद्री नारायण बगड़िया स्कूल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहा से आज 10 फरवरी को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्रों ने पुलिस बल तैनात किए गए हैं. तिल्दा नेवरा नगर पालिका में मतदान के लिए 31 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी तिल्दा एसडीएम आशुतोष देवांगन ने बताया कि तिल्दा नेवरा के 22 वार्डों के लिए समिति से मतदान पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 24 हजार 700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।







