
वार्ड नंबर 12 शिषघर मोहल्ला कटंगी निवासी मोहम्मद आरिफ की भूमि पर किया जा रहा साहू परिवार द्वारा कब्जा, पत्रकारवार्ता में जानकारी दी
रोहित नैय्यर/जबलपुर विशेषजबलपुर के कटंगी निवासी मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद अमीन द्वारा आज शुक्रवार को 5 बजे घंटाघर चौक स्थित कॉफी हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर बताया की मेरी जमीन मोजा पूरन 1 खसरा नंबर 83/3/1 तहसील पाटन जिला जबलपुर मध्य प्रदेश खसरा नंबर 68/10/1/1/1, 83 बाते एक जो की मेरे शासकीय अभिलेखों में मेरा नाम भू स्वामी के रूप में पूर्व से दर्ज है मैं अपनी जमीन में नायब तहसीलदार कटंगी को सीमांकन के लिए पूर्व में भी आवेदन दे चुका हूं देश में एक बार अनावेदक गणों द्वारा सीमांकन में बाधा उत्पन्न की गई है जिसमें 4.12.2024 को मेरी जमीन का शासकीय सीमांकन पुलिस बल द्वारा किया गया था, जिसमें पूरनलाल साहू, नरेंद्र साहू, और बेनी प्रसाद साहू तीनों के पिता स्वर्गीय श्री भिखारी लाल साहू द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में काफी आक्रामक हो गए उनके द्वारा हल्का पटवारी को मौके से भगाया गया, जो मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए हैं जिसके चलते उनकी जमीन में अभी तक की विवादित स्थिति बनी हुई है जिसको लेकर भूमि स्वामी के द्वारा पत्रकार वार्ता कर यह जिला प्रशासन से मांग की गई है की जो साहू परिवार के लोगों के द्वारा उसकी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है उसे पर रोक लगाई जाए अन्यथा वह आत्महत्या करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी जवाबदारी स्वयं जिला प्रशासन की होगी।।





