
तिल्दा नेवरा: आगामी नगरिया निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरो शोरो से प्रारंभ हो गया है तिल्दा नेवरा नगर के कांग्रेस पार्टी से वार्ड नंबर 15 के पार्षद पद प्रत्याशी विजय सोनू मारखांडे ने वार्ड में धुंआधार प्रचार कर वार्ड पार्षद बनाने की अपील की।सोनू मारखांडे ने कहा मुझे भरोसा है कि जनता का भरपूर आर्शीवाद मुझे प्राप्त होगा। सोनू ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सरल, सुलभ और लोगों के हित के लिये है। और बताया की कांग्रेस की सरकार थी तब तिल्दा नगर के वार्ड नंबर 15 में बहुत काम हुये लेकिन भाजपा की सरकार में एक पैसे का काम नही हुआ है। भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास एक भी लोगो को नही दे पाये है। प्रधानमंत्री आवास के लिये भाजपा सरकार ने कई सारे नियम बना दिये है।सोनू ने कहां पानी बंद हो गया, कहां नल बंद हो गया, नाली बंद हो गया, नाली सफाई करना है, छोटा सीसी रोड बनाना है। ये छोटी-छोटी कामों के लिये आपके बीच में मैं 24 घंटा रहकर आपके साथ काम करूंगा। इसलिये 24 घंटा आपके बीच में रहकर काम करने वाला पार्षद बनाना है।





