Home Breaking तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, कांग्रेस का समीकरण...

तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, कांग्रेस का समीकरण बदल सकता है निर्दलीय प्रत्याशी? पल्ला भारी

259
0



तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल : नगरिया निकाय चुनाव में बागी नेता बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी मुसीबत बन सकते हैं? तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 07 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न भी आबंटित कर दिया गया है। नगरिया निकाय चुनावों के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा और मतगणना 15 फरवरी को होगी जिसके बाद परिणामों का ऐलान किया जाएगा।तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 04 बागी नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर राजनीतिक पार्टियों के सामने नई चुनौती पैदा कर दी है। नामांकन की आखिरी तारीख निकल चुकी है. कांग्रेस ने लक्ष्मीनारायण वर्मा को और बीजेपी ने चंद्रकला वर्मा को अपना कैंडिडेट घोषित किया है. तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव में सबसे बड़ी समस्या अब बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों के सामने बागी नेताओं की है. तिल्दा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दीपक साहू निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सामने आया हैं दीपक साहू को कांच का गिलास चुनाव चिह्न आबंटित किया गया है साहू हिंदू संगठन बजरंग दल का संचालक भी है साथ ही सैकड़ो युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर गौ सेवा का कार्य निरंतर करते आ रहे हैं अब तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर वासियों के बीच चुनवा लड़ने खड़ा हुआ है। साहू ने बताया कि वह नगर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे साथ ही बताया कि वह जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और उम्मीद है की आगे भी भरपूर सहयोग मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here