Home Breaking तिल्दा नेवरा: भाजपा के एक पार्षद प्रत्याशी का फॉर्म हुआ रिजेक्ट, भाजपा...

तिल्दा नेवरा: भाजपा के एक पार्षद प्रत्याशी का फॉर्म हुआ रिजेक्ट, भाजपा खोज रही दूसरा प्रत्याशी

323
0



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: आगामी नगर पालिका चुनाव हेतु भाजपा ने अध्यक्ष सहित अपने सभी 22 वार्डो के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। साथ ही नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 28 जनवरी है। और इधर कांग्रेस ने पार्षद पद के प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा भी नहीं की है। वहीं तहसील कार्यालय तिल्दा नेवरा में कांग्रेस, भाजपा सहित निर्दलीयों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा रहा है। अभी किसी भी दल का बी फॉर्म जमा नहीं किया गया है। बता दे आज बड़ी संख्या में चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एक एक प्रति नामांकन दाखिल किया है । आज भाजपा की वार्ड क्रमांक 16 से घोषित प्रत्याशियों आकांक्षा वैष्णव ( दीपक चोईथवानी) का फॉर्म रिजेक्ट हो गया, पता चला है कि उक्त महिला अभी 21 वर्ष की नहीं हुई है जिसके चलते उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया।अब भाजपा इस वार्ड से नए प्रत्याशी की तलाश में है साथ ही कुछ समीकरण भी बदल सकते है। और कल बी फॉर्म के साथ नामांकन दाखिल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here