
सोशल मीडिया पर अकॉउंट बनाकर कुम्भ मेले मे बम ब्लास्ट की धमकी दी थी, पुलिस ने IP एड्रेस ट्रेस किया और युवक को धर दबोच लिया
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से आयुष कुमार जायसवाल नाम के युवक को अरेस्ट किया है। आयुष ने ‘नासिर पठान’ के नाम सोशल मीडिया पर अकॉउंट बनाकर कुम्भ मेले मे बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। पुलिस ने IP एड्रेस ट्रेस किया और युवक को बिहार से धर दबोच लिया।बीते 31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था? वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था? पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है।






