
बीजापुर : पत्रकार की हत्या मामले में बीजापुर पुलिस ने संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से देर रात गिरफ्तार कर बीजापुर हुई रवाना. बीजापुर पुलिस ने रायपुर क्राइम ब्रांच की मदद से किया गिरफ़्तार. आखिरी फ्लाइट से दिल्ली भागने की थी तैयारी। रायपुर पुलिस ने संदेही रितेश की महेंद्रा थार गाड़ी को लिया अपने कब्जे में. शातिर रितेश ने फरार होने से पहले अपनी वाहन का नंबर CG-20- 3333 से बदलकर CG-04-PK 1 नंबर की प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह करने की किया असफल कोशिश। वही दूसरी ओर सूत्रो की माने तो सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।





